उदयपुर.पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फिल्मी अंदाज में राजस्थान समेत देश के 4 राज्यों में 300 से अधिक चोरी की वारदातें करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि उदयपुर पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सोना-चांदी और नगदी भी बरामद की गई है. फिलहाल इन सभी से पूछताछ जारी है.
उदयपुर पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने अब तक 350 वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है. इनमें हिरणमगरी क्षेत्र सहित उदयपुर के कई इलाकों में की गई चोरी की वारदातें शामिल हैं. इसके अलावा इस गिरोह ने उत्तर प्रदेश, लखनऊ, वाराणासी, प्रतापगढ़, कानपुर, बिहार की पटना, औरंगाबाद, राजस्थान की जयपुर, उदयपुर, राजसमंद, माउंट आबू और गुजरात में सांबरकांटा जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
पढ़ेंः फागी पुलिस ने 3 मोस्ट वांटेड बदमाशों को पकड़ा, पिस्टल के साथ लग्जरी गाड़ी बरामद
बता दें इस ग्रुप के सभी सदस्य फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. यह सभी दिन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और सुने पड़े फ्लेटों में ही चोरी करते थे. पहले फ्लेटों में घूमकर रैकी करते थे, फिर दिन में ताला लगा होने वाले फ्लेटों की पूरी पड़ताल करने के बाद वारदात को अंजाम देते थे.