राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गजब! कई राज्यों में...और फिल्मी अंदाज में 300 से अधिक वारदातें करने वाले गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार - अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का भंडाफोड़

उदयपुर पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सोना-चांदी और नकदी भी बरामद की गई है. फिलहाल इन सभी से पूछताछ जारी है. वहीं इस गिरोह ने अब तक 350 वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है.

Gang busted in udaipur, उदयपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
300 से अधिक वारदातें करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

By

Published : Dec 3, 2019, 8:06 AM IST

उदयपुर.पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फिल्मी अंदाज में राजस्थान समेत देश के 4 राज्यों में 300 से अधिक चोरी की वारदातें करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि उदयपुर पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सोना-चांदी और नगदी भी बरामद की गई है. फिलहाल इन सभी से पूछताछ जारी है.

300 से अधिक वारदातें करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

उदयपुर पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने अब तक 350 वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है. इनमें हिरणमगरी क्षेत्र सहित उदयपुर के कई इलाकों में की गई चोरी की वारदातें शामिल हैं. इसके अलावा इस गिरोह ने उत्तर प्रदेश, लखनऊ, वाराणासी, प्रतापगढ़, कानपुर, बिहार की पटना, औरंगाबाद, राजस्थान की जयपुर, उदयपुर, राजसमंद, माउंट आबू और गुजरात में सांबरकांटा जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

पढ़ेंः फागी पुलिस ने 3 मोस्ट वांटेड बदमाशों को पकड़ा, पिस्टल के साथ लग्जरी गाड़ी बरामद

बता दें इस ग्रुप के सभी सदस्य फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. यह सभी दिन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और सुने पड़े फ्लेटों में ही चोरी करते थे. पहले फ्लेटों में घूमकर रैकी करते थे, फिर दिन में ताला लगा होने वाले फ्लेटों की पूरी पड़ताल करने के बाद वारदात को अंजाम देते थे.

वहीं चोर इतने शातिर थे कि चोरी की वारदात के समय एक बुजुर्ग व्यक्ति भी अपने साथ रखते थे. ताकि किसी को शक न हो. बाद में यह ताला तोड़कर अंदर घुसते थे और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो जाते थे. चोरी के बाद, रास्ते में बाइक या कार में बैठने के बाद बेकार सामान को फेंक देते थे.

वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर चोर दूसरे शहर में जा के शिफ्ट हो जाते थे और किसी भी शहर में सस्ती होटल में किराए पर रहते थे. इसी के साथ में यह अपने साथ नकली बालो की विग भी साथ रखते थे. ताकि अपनी असली पहचान छुपा सके.

पढ़ेंः जोधपुर में 2 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक गिरफ्तार

वहीं इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि उदयपुर जिले में चोरी की वारदातें दर्ज होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया और संदिग्ध नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया. जिसके बाद में मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सकी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में हिरणमगरी थाना के हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह और कांस्टेबल उपेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही. जिन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details