उदयपुर.जिले में दो दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. आसमान में एक बार फिर बादलों ने डेरा डाल दिया है. दोपहर बाद उदयपुर वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. शहर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
उदयपुर पर इंद्रदेव मेहरबान झीलों की नगरी उदयपुर में लगातार दूसरे दिन भी इंद्रदेव मेहरबान नजर आ रहे हैं. शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर उदयपुर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश के बाद उदयपुर के बाशिंदों को जहां उमस और गर्मी से राहत मिली तो वहीं उदयपुर का मौसम खुशनुमा हो गया.
यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस की बैठक
उदयपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा. आपको बता दें कि इस साल उदयपुर में मानसून के दौरान बारिश नहीं हुई थी, जिसके चलते उदयपुर की झीले सूखने की कगार पर पहुंच गई है. लेकिन बीती रात और आज हुई बारिश के बाद उदयपुर की झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई है. ऐसे में अब देखना होगा. यह बारिश उदयपुर की झीलों में कितना पानी ला पाती है.
यह भी पढ़ें: ऋषिराज जिंदल हत्याकांड में सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा - सीबीआई से कराई जाए जांच
आपको बता दें कि गुरुवार रात भी उदयपुर में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके बाद शहर की सड़कें जहां तालाब में तब्दील हो गईं. वहीं उदयपुर की पिछोला झील में पानी लाने वाली सीसारमा नदी भी बहना शुरू हो गई. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद जल्द ही पिछोला झील भर सकती है.