राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 36 गंभीर घायल - udaipur latest news

उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा मार्ग पर मजावाडी गांव के समीप एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जहां इस हादसे में करीब 36 यात्रियों को चोटें आई, जिनको निजी वाहनों की मदद से गोगुंदा सीएचसी पहुंचाया गया.

उदयपुर में बस पलटी, Bus overturns in Udaipur

By

Published : Oct 15, 2019, 6:36 PM IST

उदयपुर.जिले के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे मार्ग पर मंगलवार को मजावाडी गांव के समीप बस पलटने से 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

यात्रियों से भरी बस पलटी

बताया जा रहा है कि बस उदयपुर से पिंडवाड़ा की ओर जा रही थी, तभी स्पीड ज्यादा होने के वजह से बस अनियंत्रित होकर सीधे खड्डे में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि गोगुंदा सीएचसी से गंभीर घायलों को उदयपुर के लिए रेफर किया गया हैं.

पढ़े: जयपुर: होटल की तीसरी मंजिल पर लगी आग, कोई जनहानि नहीं

बता दें कि फिलहाल गंभीर घायलों का उपचार जारी है. जबकि कुछ घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं. वहीं इस घटनाक्रम के बाद हाईवे पर जाम लग गया, ऐसे में कड़ी मशक्कत के पुलिस ने ट्रैफिक जाम खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details