राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झीलों के शहर उदयपुर में दिन भर जारी रहा रिमझिम बारिश का दौर

उदयपुर में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को सुबह से ही शहर में रिमझिम बारिश का दौर देखने को मिला. जिसके बाद शहर का मौसम सुहावना हो गया. वहीं, सड़कों पर भी लोग घूमते हुए दिखाई दिए.

By

Published : Aug 13, 2020, 10:27 PM IST

राजस्थान न्यूज, udaipur news
उदयपुर में दिन भर हुई बारिश

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार को भी मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला. अलसुबह से ही शहर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया था और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा. गुरुवार को भी बारिश के बाद जहां शहर वासियों को पिछले कुछ दिनों से जारी उमस और गर्मी से राहत मिली, वहीं लेक सिटी का मौसम भी खुशनुमा हो गया. जिसके बाद शहर की सड़कों पर घूमने के लिए उदयपुर के बाशिंदे और बाहर से आने वाले पर्यटक दिखाई देने लगे.

उदयपुर में दिन भर हुई बारिश

मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि इस साल उदयपुर में अब तक औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. जिसके चलते शहर की प्रमुख झीले सूखने की कगार पर पहुंच गई है. इन्हीं में से एक है फतेहसागर झील जहां पर जलस्तर 4 फीट पर पहुंच गया है. ऐसे में अब देखना होगा इंद्रदेव कब उदयपुर पर मेहरबान होते हैं और पर्यटकों की पहली पसंद फतेहसागर झील कब तक लबालब हो पाती है.

पढ़ें-उदयपुर में Corona के 54 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1815

बता दें कि झीलों के शहर में इस बार मानसून औसत से कम बरसा है. ऐसे में शहर की झीले लगातार सूखने की कगार पर पहुंच रही है. वहीं, अब मौसम विभाग ने फिर से भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों में उदयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी. ऐसे में अब देखना होगा क्या उदयपुर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details