राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल पंप हड़ताल: बढ़े वैट को कम करने के लिए उदयपुर में भी पेट्रोल पंप संचालकों ने की हड़ताल - petrol pump closed

उदयपुर में पेट्रोलियम पदार्थों में राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए 4 प्रतिशत वैट के खिलाफ बुधवार को सभी पेट्रोल पंप बंद रहे. पेट्रोल पंप संचालकों ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार ने बढ़ाया हुआ वैट वापस नहीं लिया तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

Petrol pumps closed in Udaipur, general public worried, udaipur news, उदयपुर न्यूज

By

Published : Oct 23, 2019, 6:10 PM IST

उदयपुर.राज्य सरकार की ओर से वैट में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन के आह्वान पर उदयपुर में भी बुधवार को सभी पेट्रोल पंप बंद रहे. पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पेट्रोल पंप बंद रखते हुए राज्य सरकार तक वैट को कम करने की मांग को पहुंचाने की कोशिश की.

उदयपुर में बंद रहे पेट्रोल पंप आम जनता हुई परेशान

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थ पर टैक्स लगाए जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त वैट लगाने से पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छूने लग गए हैं. राजस्थान के आसपास के अन्य राज्यों में वैट कम होने की वजह से वहां पर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी ट्रांसपोर्टर्स अन्य राज्यों से पेट्रोल और डीजल की खरीद कर रहे हैं.

पढ़ेंः उदयपुर में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

ऐसे में पूरे प्रदेश के पेट्रोल और डीजल पंप के संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप के संचालकों ने एक दिवसीय हड़ताल के साथ राज्य सरकार से मांग उठाई है कि जो वैट 4 प्रतिशत बढ़ाया गया है उसे कम किया जाए, ताकि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में भी पेट्रोल, डीजल के दाम कम हो सके और संचालकों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details