उदयपुर.राज्य सरकार की ओर से वैट में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन के आह्वान पर उदयपुर में भी बुधवार को सभी पेट्रोल पंप बंद रहे. पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पेट्रोल पंप बंद रखते हुए राज्य सरकार तक वैट को कम करने की मांग को पहुंचाने की कोशिश की.
दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थ पर टैक्स लगाए जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त वैट लगाने से पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छूने लग गए हैं. राजस्थान के आसपास के अन्य राज्यों में वैट कम होने की वजह से वहां पर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी ट्रांसपोर्टर्स अन्य राज्यों से पेट्रोल और डीजल की खरीद कर रहे हैं.