उदयपुर. जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से दो युवतियों के आत्महत्या करने का मामला (Suicide Case in Udaipur) सामने आया है. यह दोनों मामले अलग-अलग बताए जा रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सोमवार को दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई. जिसमें एक युवती जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं दूसरी ने फांसी फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
कल्याणपुर थाना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि पारिवारिक झगड़े के कारण महिला ने आवेश में आकर यह कदम उठाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.