उदयपुर.जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो गया. गुरुवार को राजस्व अधिकारियों में सबसे पहले जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने टीका लगवाया. इस दौरान सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा का स्वागत किया. इसके बाद एडीएम सिटी अशोक कुमार, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर और एसडीएम डॉ. सौम्या झा ने भी कोरोना का टीका लगवाया. जिला कलेक्टर ने बताया कि उन्हें टीकाकरण को लेकर जब से राजस्व अधिकारियों को टीकाकरण की घोषणा हुई तभी से उत्साह था.
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 6 हजार 597 वर्कर्स को कोरोना का टीका लगना है. वहीं, 5 फरवरी को स्थानीय निकाय के अधिकारियों, कार्मिकों और पुलिस विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों को 7 फरवरी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. कलेक्टर ने समस्त संबंधित अधिकारियों, कार्मिकों को सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना का टीका अवश्य लगवाने का आह्वान किया. इस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 850 राजस्व अधिकारी, कार्मिक, स्थानीय निकाय और नगर निगम, नगर पालिका के 2,750 अधिकारी कार्मिक और पुलिस विभाग के 2,997 अधिकारी कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा.