राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Road Accident In Udaipur : उदयपुर में रफ्तार का कहर, व्याख्याता और नर्सिंग स्टाफ की सड़क हादसे में मौत - Unknown Vehicle Hit Bike Rider In Udaipur

उदयपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों (Road Accident In Udaipur) में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक व्याख्याता और एक नर्सिंग स्टाफकर्मी बताया जा रहा है.

उदयपुर सड़क हादसे में दो की मौत
Road Accident In Udaipur

By

Published : Jan 6, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:24 PM IST

उदयपुर. जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत (Two People Died in Udaipur road accident) हो गई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पहली दुर्घटना उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर घटित हुई, जहां सवीना थाना क्षेत्र के हाईवे पर ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर (Unknown vehicle hit bike rider in Udaipur) मार दी. जिसमें बाइक सवार पुष्पक चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक मेडिकल कॉलेज का नर्सिंग स्टाफ बताया जा रहा है, जो अपने घर से अस्पताल की तरफ जा रहा था.

पढ़ें-Road Accident in Barmer: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

पढ़ें-पावर बाइक और तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में गंवाई दो युवकों ने जान

दूसरा सड़क हादसा...

दूसरा दर्दनाक सड़क हादसा बावलवाड़ा थाना थाना क्षेत्र के उपला थूरिया का है, जहां एक अज्ञात कार ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर (Unknown vehicle hit bike rider in Udaipur) मार दी, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि मृतक व्यक्ति व्याख्याता था, जो अपने घर से खेरवाड़ा स्कूल की तरफ जा रहा था.

घटना के विषय में पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details