उदयपुर.कोरोना संक्रमण लगातार राजस्थान में अपने पैर पसार रहा है, उदयपुर भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में उदयपुर में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जा रहा है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले के सभी मेडिकल यूनिवर्सिटीज और हॉस्पिटल के कर्मचारियों को मंगलवार को कोरोना संक्रमण को किस तरह रोका जाए इसकी ट्रेनिंग दी गई.
साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एक रैपिड रिस्पांस टीम भी बनाई गई है. जो कोरोना संक्रमण के खिलाफ अब अहम भूमिका निभाएगी. खराड़ी ने बताया कि इन सभी को किस तरह शहर को कोरोना से बचाया जा सकता है और किस तरह आम मरीज का उपचार किया जाना है, किस तरह जांच की जानी है, इसकी जानकारी दी गई ताकि और अधिक लोग कोरोना संक्रमित ना हो.