राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र कल दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे उदयपुर, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - Udaipur Airport

प्रदेश के राज्यपाल (Rajasthan Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) कल दो दिवसीय दौरे पर मेवाड़ पहुंचेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे श्रीनाथजी पीठ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भूमिपूजन-शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Governor kalraj mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Nov 24, 2021, 8:39 PM IST

उदयपुर. प्रदेश के राज्यपाल (Rajasthan Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) दो दिवसीय दौरे पर कल मेवाड़ पहुंचेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जानकारी के अनुसार राज्यपाल गुरुवार सुबह 10.50 बजे राजकीय विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट (Udaipur Dabok Airport) पहुंचेंगे.

राज्यपाल एयरपोर्ट से 10.55 बजे नाथद्वारा रोड स्थित बिलोता गांव के लिए प्रस्थान करेंगे. जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि राज्यपाल बिलोता में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (Mohanlal Sukhadia University) द्वारा आयोजित श्रीनाथजी पीठ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, नाथद्वारा के भूमिपूजन-शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे.

पढ़ें:राजस्थान को बिहार नहीं बनने दिया जाएगा, शराब पीनी है तो पीएं लेकिन सरकारी: परसादी लाल मीणा

वे नाथद्वारा से दोपहर 1.20 बजे लाभगढ़ रिसोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. राज्यपाल दोपहर 2.20 बजे टाइगर हिल स्थित प्रताप गौरव केन्द्र जाएंगे. वहां से पुनः 3 बजे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे. राज्यपाल शुक्रवार 26 नवंबर को सुबह 11.30 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर अपराह्न 3.30 बजे डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. वे यहां से 4 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details