राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan ACB Action Against Corruption : राजस्थान में एसीबी कर रही बेहतरीन कार्रवाई- DGP बी.एल.सोनी

राजस्थान एसीबी (Anti Corruption Bureau) के डीजीपी बी.एल सोनी मंगलवार को उदयपुर दौरे (Rajasthan ACB DGP BL Soni Udaipur visit) पर रहे. यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान डीजीपी ने कहा कि राजस्थान में एसीबी बेहतरीन कार्रवाई कर रही है.

Rajasthan ACB Action Against Corruption
Rajasthan ACB Action Against Corruption

By

Published : Feb 8, 2022, 3:45 PM IST

उदयपुर. एसीबी (Anti Corruption Bureau) के डीजीपी बीएल सोनी मंगलवार को उदयपुर प्रवास (Rajasthan ACB DGP BL Soni Udaipur visit) पर रहे. इस दौरान उन्होंने यूसीसीआई पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. डीजीपी बीएल सोनी ने कहा कि राजस्थान में एसीबी बेहतरीन कार्य कर रही है.

डीजीपी ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में 2021 में डेढ़ गुना अधिक कार्रवाई हुई है. जिसमें बड़े बड़े अफसरों को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि और अधिक कार्रवाई हो भ्रष्टाचार की दीमक समाप्त हो. इसके लिए आप सभी लोगों को आगे आकर सूचनाओं से अवगत कराना होगा. डीजीपी ने कहा कि भ्रष्ट अफसरों की घूसखोरी के मामले हर रोज देखने को मिल रहे हैं. इसलिए एसीबी ने अपने व्हाट्सएप नंबर और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखे हैं. जिस पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत से अवगत करा सकता है.

राजस्थान में एसीबी कर रही बेहतरीन कार्रवाई

यह भी पढ़ें- डीजी एसीबी बीएल सोनी बोले- रिश्वत देकर शॉर्टकट से निकलने की जुगत ना करें युवा...जानिए क्या है 2022 एक्शन प्लान

एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि पहले की तुलना में अब कार्रवाई को लेकर बहुत ज्यादा स्वीकृति मिलती है. इसलिए विभाग ने बड़े-बड़े सरकारी अफसर को भी अपने चंगुल में फसाया है. उदयपुर नगर निगम में हाल ही में 272 भूखंड के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी मिली है. संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरी जानकारी दी जाएगी. संबंधित विभाग से अनुमति मिलने के बाद जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details