उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में पिछले 48 घंटे से बारिश का दौर जारी है. दिन भर रुक-रुक कर बारिश (RAIN IN UDAIPUR) का सिलसिला जारी है. बारिश के बीच विजिबिलिटी कम होने से हवाई यात्रा पूरी तरह से प्रभावित हुई. दिनभर मावठ के साथ कोहरा छाया रहा, जिसके कारण महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से 19 फ्लाइट कैंसिल हुई है.
वहीं बैंगलौर और मुंबई की फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए रीडायरेक्ट किया गया है. उदयपुर से दिल्ली के लिए 8, मुंबई के मुंबई के लिए 5, जयपुर और बेंगलौर के लिए 2-2, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए एक-एक फ्लाइट कैंसिल हुई है. उदयपुर जिले के सलूम्बर में 102MM बारिश (4 इंच) दर्ज हुई. लगातार जारी बारिश के दौर के कारण दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.