उदयपुर.राजस्थान के उदयपुरशहर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल की हुई निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है. इस दौरान मुख्य आरोपी रियाज का राजस्थान नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ वायरल फोटो को लेकर भी राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा पर सवाल उठाए हैं.
इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने कटारिया पर हमला (Raghuveer meena statement on Kataria) बोला है. उन्होंने कहा कि वो इस वारदात की कड़ी निंदा करते हैं. मंत्री गुलाबचंद कटारिया को सफाई देने की जगह इस्तीफा देना चाहिए.
रियाज के साथ कटारिया की फोटो पर रघुवीर मीणा का हमला पढ़ें. Udaipur Murder Case: हमलावर रियाज की गुलाब कटारिया संग फोटो वायरल, कांग्रेस बोली देश जवाब मांगता है...भाजपा ने किया इनकार
ये है मामला :28 जून को उदयपुर में दो लोगों ने कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की उसकी दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या (Man Beheaded in Udaipur) कर दी थी. इसके बाद आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए अपना बयान सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर पोस्ट किया था. वायरल वीडियो में हत्यारों ने प्रधानमंत्री तक को मारने की धमकी दी है. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है.