उदयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को उदयपुर पहुंचे. जयराम शर्मा और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. वहीं इसके बाद शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान कार्यालय में भी हिस्सा लेने पहुंचे.
चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा अपने तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को लेकसिटी उदयपुर पहुंचे. सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद रघु शर्मा ने मल्लातलाई स्थित आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर में शिरकत की. इस दौरान मंत्री रघु शर्मा ने आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न योजनाओं और आयुर्वेदिक शिक्षा के लिए संचालित हो रहे कोर्सेज के बारे में जानकारी ली.