राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे उदयपुर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय को लेकर कही ये बात - उदयपुर की ताजा खबर

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को उदयपुर पहुंचे. जहां मंत्री शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में भी हिस्सा लेने पहुंचे.

minister raghu sharma news, उदयपुर आयुर्वेदिक चिकित्सालय

By

Published : Oct 19, 2019, 5:18 PM IST

उदयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को उदयपुर पहुंचे. जयराम शर्मा और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. वहीं इसके बाद शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान कार्यालय में भी हिस्सा लेने पहुंचे.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे उदयपुर

चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा अपने तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को लेकसिटी उदयपुर पहुंचे. सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद रघु शर्मा ने मल्लातलाई स्थित आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर में शिरकत की. इस दौरान मंत्री रघु शर्मा ने आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न योजनाओं और आयुर्वेदिक शिक्षा के लिए संचालित हो रहे कोर्सेज के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें: 50 साल से कम उम्र के शिक्षक अब नहीं होंगे बालिका स्कूल में, विभाग ने इसको लेकर किया डाटा तैयार

शासन सचिव गायत्री राठौड़ और निदेशक सीमा शर्मा से चर्चा करते हुए चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश के 4 शहरों में नए योगा ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मंशा जताई. रघु शर्मा ने कहा कि उदयपुर सहित प्रदेश के 4 शहरों में आयुर्वेदिक महाविद्यालय में सरकार योगा सेंटर की शुरुआत कर रही है. जहां से योगा स्टूडेंट्स को बेहतर प्रशिक्षित कर तैयार किया जाएगा. बता दें कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा फतह स्कूल मैदान में लगने वाले आरोग्य मेले का शुभारंभ भी करेंगे तो साथ ही चिकित्सा मंत्री कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details