उदयपुर. लेक सिटी में नियमों के विरुद्ध डेयरी बूथ आवंटन को लेकर अब राज्य सरकार की ओर से बनाई गई डेयरी बूथ आवंटन कमेटी के पदाधिकारियों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसी को लेकर बुधवार को कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही अवैध रूप से डेयरी बूथ आवंटन मामले की जांच की मांग की है.
बता दें कि उदयपुर में सरस डेयरी बूथ आवंटन के लिए बनाई गई कमेटियों में असमंजस की कमी नजर आ रही हैं. इस कमी के कारण बुधवार को समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया है.
जानकारी के अनुसार बूथ आवंटन के लिए एक कमेटी का गठन राज्य सरकार की तरफ से किया गया था. ऐसे में ज्ञापन सौंपने आए कमेटी के सदस्यों का आरोप हैं कि उन्हें किसी तरह की जानकारी दिए बगैर बूथ का आवंटन किया जा रहा है.