राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में डेयरी बूथ आवंटन को लेकर विरोध शुरू... - पदाधिकारियों ने किया विरोध

उदयपुर में डेयरी बूथ आवंटन को लेकर राज्य सरकार की ओर से बनाई गई डेयरी बूथ आवंटन कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से विरोध किया गया है. जिसमें पदाधिकारियों ने डीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें अवैध रूप से डेयरी बूथ आवंटन मामले की जांच की मांग की गई है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, udaipur news
उदयपुर में अवैध डेयरी बूथ आवंटन को लेकर शुरू हुआ विरोध

By

Published : Sep 2, 2020, 4:44 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी में नियमों के विरुद्ध डेयरी बूथ आवंटन को लेकर अब राज्य सरकार की ओर से बनाई गई डेयरी बूथ आवंटन कमेटी के पदाधिकारियों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसी को लेकर बुधवार को कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही अवैध रूप से डेयरी बूथ आवंटन मामले की जांच की मांग की है.

बता दें कि उदयपुर में सरस डेयरी बूथ आवंटन के लिए बनाई गई कमेटियों में असमंजस की कमी नजर आ रही हैं. इस कमी के कारण बुधवार को समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया है.

जानकारी के अनुसार बूथ आवंटन के लिए एक कमेटी का गठन राज्य सरकार की तरफ से किया गया था. ऐसे में ज्ञापन सौंपने आए कमेटी के सदस्यों का आरोप हैं कि उन्हें किसी तरह की जानकारी दिए बगैर बूथ का आवंटन किया जा रहा है.

पढ़ें:जलदाय विभाग के आदेश में खामी, PHED विभाग के चक्कर काटने को मजबूर प्लंबर

ऐसे में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर बूथ आवंटन हेतु आवेदन की संख्या, चिन्हित किए गए स्थानों की जानकारी मांगी गई है. साथ ही राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद कमेटी को एक भी मीटिंग नहीं बुलाने की बात प्रशासन को बताई गई है. जिसके बाद इस मामले में प्रशासनिक दखल देने की मांग की गई है.

प्राप्त जानकारी में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में कमेटी के सदस्यों की ओर से प्रशासन से इस पूरे मामले पर संज्ञान लेने के साथ कार्रवाई की मांग भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details