उदयपुर. निर्वाचन आयोग की ओर से वल्लभनगर उप चुनाव के दौरान 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) वोटर्स और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान का प्रथम चरण रविवार को शुरू हुआ. पोस्टल बैलेट से मतदान का प्रथम चरण रविवार से प्रारंभ हो गया है जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा. वहीं दूसरे चरण के तहत 26 व 27 अक्टूबर को पोस्टल बैलेट से मतदान होगा.
रिटर्निंग अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को पोस्टल बैलेट से हुए मतदान के तहत रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित 136 मतदाताओं में से 135 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य में अनुरूप कुल 123 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं में से 122 मतदाताओं ने मतदान किया तथा 1 मतदाता स्वास्थ्य कारणों से मतदान नहीं कर पाया. वहीं कुल 13 दिव्यांग मतदाताओं में से सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.