राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव : पोस्टल बैलेट मतदान का प्रथम चरण..बुजुर्ग, दिव्यांग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं ने डाले वोट - first phase of postal ballot voting

रविवार को पोस्टल बैलेट से हुए मतदान के तहत रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित 136 मतदाताओं में से 135 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य में अनुरूप कुल 123 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं में से 122 मतदाताओं ने मतदान किया तथा 1 मतदाता स्वास्थ्य कारणों से मतदान नहीं कर पाया.

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव
वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Oct 17, 2021, 9:07 PM IST

उदयपुर. निर्वाचन आयोग की ओर से वल्लभनगर उप चुनाव के दौरान 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) वोटर्स और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान का प्रथम चरण रविवार को शुरू हुआ. पोस्टल बैलेट से मतदान का प्रथम चरण रविवार से प्रारंभ हो गया है जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा. वहीं दूसरे चरण के तहत 26 व 27 अक्टूबर को पोस्टल बैलेट से मतदान होगा.

रिटर्निंग अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को पोस्टल बैलेट से हुए मतदान के तहत रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित 136 मतदाताओं में से 135 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य में अनुरूप कुल 123 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं में से 122 मतदाताओं ने मतदान किया तथा 1 मतदाता स्वास्थ्य कारणों से मतदान नहीं कर पाया. वहीं कुल 13 दिव्यांग मतदाताओं में से सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ें- गहलोत के दिल्ली से लौटने पर पूनिया का तंज, कहा- जो लौट के आए उन्हें क्या कहते हैं, मुझे पता नहीं

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है और सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है. आरओ ने बताया कि निर्वाचन विभाग की मंशा के अनुसार कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहे, इसके लिए 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और कोविड पॉजीटिव मतदाताओं के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है. इस पोलिंग पार्टी में 1 पीआरओ, 1 पीओ, 1 वीडियोग्राफर, 1 माइक्रो ऑब्जर्वर व 1 पुलिस कार्मिक शामिल है.

यह मतदान दल निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार मतदाताओं के पास पहुंचकर सांकेतिक मतदान केन्द्र बनाते हुए मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details