उदयपुर. जिले के झाड़ोल थाना इलाके में पिछले दिनों वन कर्मियों को डंपर से कुचलने का प्रयास करने वाले डंपर चालक समेत दो लकड़ी तस्कर सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. झाडोल वन रेंज वन विभाग की टीम की ओर से की जा रही नाकाबंदी को लकड़ी के तस्करों के तोड़ने पर वन विभाग की टीम ने तस्करों का पीछा किया.
वन कर्मियों पर हमले करने का मामला जिसके बाद डंपर चालक की ओर से वन विभाग की टीम की मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई की ओर से घटना का पर्दाफाश कर घटना के अभियुक्तों को गिरफ्तारी के निर्देश दिया गया.
जिस पर पुलिस थाना झाडोल टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मांगीलाल धर्मपाल और कालू लाल को गिरफ्तार किया. जिसके बाद और भी कार्रवाई जारी है.
पढ़ें:कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन : कैसे होगा वैक्सीनेशन, फ्रंटलाइनर्स ने टीका लगवाने के बाद साझा किए अपने अनुभव
गौरतलब है कि वन विभाग की टीम की ओर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध तस्कर लकड़ी का व्यापार में जुटे हैं. इस पर कार्रवाई करने टीम पहुंची. जिसके बाद मोटरसाइकिल से तस्करों ने ट्रक से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे आ गई, जिसमें दो वन कर्मियों को चोटे आई थी.