उदयपुर. पाकिस्तान पर कमेंट करने वाली शिक्षिका की गिरफ्तारी का मामले में एसीजीएम 2 कोर्ट ने आरोपी शिक्षिका नफीसा अटारी को 20 हजार के निजी मुचलके जमानत दे दी है. इससे पहले शिक्षिका के जेल जाने की बात सामने आई थी. उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की टीचर के पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के दूसरे दिन अंबामाता पुलिस (Ambamata Police) ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया था.
यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद अंबामाता थाने में शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद अब अंबामाता थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने महिला को 153 बी के तहत महिला को हिरासत में लिया था. रविवार यानी 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबले के बाद टीचर नफीसा अटारी ने अपने वॉट्सएप पर पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, हम जीत गए. ये वॉट्सएप स्टेटस जब एक बच्चे के पैरेंट्स ने देखा, तो वे भड़क गए. टीचर का स्टेटस देखकर जब पैरेंट्स ने पूछा, क्या वे पाकिस्तान का समर्थन करती हैं, तो शिक्षिका ने हां में जवाब दिया. इस पर पैरेंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट को फोन कर इस पर आपत्ति जताई.
पढ़ें- सीएम गहलोत का हमला, कहा- पेगासस जांच के बाद मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक गतिविधियां उजागर होंगी
बवाल बढ़ने के बाद स्कूल ने टीचर नफीसा अटारी को नौकरी से निकाल दिया. टीचर नफीसा अटारी ने वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा, हम मैच देख रहे थे. हमने घर में ही दो टीम बांट ली थी. हम अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे. इसका ये मतलब नहीं था, मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं.