राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी शिक्षिका को मिली जमानत, 20 हजार के मुचलके पर बेल

टी-20 मैच में पाक की जीत पर स्टेटस लगाकर समर्थन जताने वाली महिला टीचर को गिरफ्तारी (Arrested) के बाद कोर्ट ने जमानत दे दी है. शिक्षिका नफीसा अटारी ने कहा कि उसने मजाक में पोस्ट कर दिया था. इसके लिए वह सार्वजनिक तौर पर भी माफी मांग चुकी हैं. उसका इरादा कतई देश के विरुद्ध (against the country) कोई पोस्ट करने का नहीं था. शिक्षिका को 20 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी गई है.

Udaipur News , Rajasthan News
आरोपी शिक्षिका

By

Published : Oct 27, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 7:22 PM IST

उदयपुर. पाकिस्तान पर कमेंट करने वाली शिक्षिका की गिरफ्तारी का मामले में एसीजीएम 2 कोर्ट ने आरोपी शिक्षिका नफीसा अटारी को 20 हजार के निजी मुचलके जमानत दे दी है. इससे पहले शिक्षिका के जेल जाने की बात सामने आई थी. उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की टीचर के पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के दूसरे दिन अंबामाता पुलिस (Ambamata Police) ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया था.

यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद अंबामाता थाने में शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद अब अंबामाता थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने महिला को 153 बी के तहत महिला को हिरासत में लिया था. रविवार यानी 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबले के बाद टीचर नफीसा अटारी ने अपने वॉट्सएप पर पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, हम जीत गए. ये वॉट्सएप स्टेटस जब एक बच्चे के पैरेंट्स ने देखा, तो वे भड़क गए. टीचर का स्टेटस देखकर जब पैरेंट्स ने पूछा, क्या वे पाकिस्तान का समर्थन करती हैं, तो शिक्षिका ने हां में जवाब दिया. इस पर पैरेंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट को फोन कर इस पर आपत्ति जताई.

स्टेटस लगाकर किया समर्थन

पढ़ें- सीएम गहलोत का हमला, कहा- पेगासस जांच के बाद मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक गतिविधियां उजागर होंगी

बवाल बढ़ने के बाद स्कूल ने टीचर नफीसा अटारी को नौकरी से निकाल दिया. टीचर नफीसा अटारी ने वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा, हम मैच देख रहे थे. हमने घर में ही दो टीम बांट ली थी. हम अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे. इसका ये मतलब नहीं था, मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं.

पाक के समर्थन में स्टेटस लगाना भारी पड़ गया

महिला शिक्षिका ने कहा कि किसी ने मुझे मैसेज किया. आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे हो. हंसी-मजाक का मूड चल रहा था. मैंने हां कह दिया. इसका मतलब कहीं भी ये नहीं है कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट करती हूं. मैं भारतीय हूं और भारत से प्यार करती हूं. मैंने खुद महसूस किया कि ये गलत हो गया है तो मैंने स्टेटस डिलीट कर दिया. मामला सामने आने के बाद मंगलवार को ही ABVP कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए थे. उन्होंने स्कूल पर तिरंगा फहरा दिया था. मामले में दो सामाजिक संगठनों ने सूरजपोल और सुखेर थाने में महिला टीचर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है. वहीं अंबामाता थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने लिया ऐक्शन

थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान स्कूल की एक शिक्षिका ने पाकिस्तान की जीत पर कमेंट लिखा था. पूरे मामले को लेकर थाना अंबामाता में एक प्रकरण दर्ज किया गया. धारा 153 बी के तहत पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की गई. महिला को गिरफ्तार कर उनका मोबाइल भी रिकवर कर लिया गया है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details