राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बढ़ रहा कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 282 - उदयपुर में 282 संक्रमित

झीलों का शहर उदयपुर कोरोना वायरस का नया हॉट स्पॉट बन चुका है. उदयपुर में पिछले 5 दिनों में कोरोना के 250 मरीज सामने आ चुके हैं, ऐसे में उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 282 पर पहुंच गई हैं.

udaipur news,  etvbharat news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  कोरोना का कहर,  उदयपुर में कोरोना वायरस, उदयपुर में 282 संक्रमित,  उदयपुर बना कोरोना हॉटस्पॉट
कोरोना हॉटस्पॉट बना उदयपुर

By

Published : May 14, 2020, 12:40 PM IST

उदयपुर.शहर में लगातार कोरोना वायरस अपना प्रकोप दिखा रहा है, साथ ही उदयपुर प्रदेश का नया कोरोना वायरस हॉट स्पॉट बनकर उभर रहा है. गुरुवार सुबह उदयपुर में कोरोना के 19 नए संक्रमित मरीज सामने आए है. उसके बाद उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 282 पर पहुंच गई है.

संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 282

बता दें कि गुरुवार को आए 19 मरीज में से 14 मरीज उदयपुर के कांजी का हाटा इलाके के थे, जबकि दो धान मंडी, 1 ओसवाल नगर, 1 रामपुरा और 1 भूपालपुरा इलाके के हैं. इन सभी इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा 1 किलोमीटर के परिधि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंःकोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा जयपुर का करधनी इलाका

बता दें कि उदयपुर में दिनों दिन कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है, ऐसे में अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से शहर में रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. उदयपुर में पिछले 5 दिनों में 250 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, ऐसे में देखना होगा शासन प्रशासन बढ़ते संक्रमित मरीजों के आंकड़े पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाते हैं.

सभी को कोरोना संक्रमित मानकर करें सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो

उदयपुर में भी लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद अब यहां संक्रमितों की संख्या 282 हो चुकी है. वहीं, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के फॉर्मूले को पूरी तरह से फॉलो करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक दूसरे को कोरोना संक्रमित मान कर ही एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए मिलना होगा, तभी हम कोरोना की चेन को तोड़ पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details