उदयपुर.जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब नगर निगम प्रशासन की ओर से एहतियातन निगम को आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
बता दें कि उदयपुर में नगर निगम में कार्यरत स्टाफ और कुछ जनप्रतिनिधियों के कोरोना वायरस में आने के बाद महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी और नगर निगम के आयुक्त कमर चौधरी ने ये निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत अब नगर निगम में सिर्फ कर्मचारी ही प्रवेश कर पाएंगे और उन्हें भी कोरोना वायरस की गाइडलाइन की पालना करनी होगी अगर वो नियमों की पालना नहीं करते तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही ये तय किया गया है कि किसी भी व्यक्ति को नगर निगम से जुड़ा हुआ कोई काम है तो वो संबंधित विभाग के लिए पत्र लिख निगम के मुख्य द्वार पर बने आवक जावक शाखा में उसे दे सकता है. जिसके बाद पत्राचार के माध्यम से उसकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
पढ़ें-उदयपुर में कोरोना का प्रकोप जारी, 47 नए मामले...कुल आंकड़ा 5 हजार के पास
बता दें कि उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा पांच हजार को पार कर गया है. ऐसे में अतिया तन नगर निगम प्रशासन की ओर से ये निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के तहत अब चुनिंदा लोग ही नगर निगम में प्रवेश कर पाएंगे जिनमें जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.