उदयपुर. शहर में लगातार कोरोना वायरस अपना पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन के तौर पर शहर के 5 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं अब चिकित्सा विभाग द्वारा डोर टू डोर स्क्रीनिंग भी शुरू की जा रही है.
जिससे वायरस से संक्रमित आए मरीज के संपर्क में आए लोगों की समय रहते जांच की जा सके. वहीं जिला प्रशासन द्वारा शनिवार से अब तक संक्रमित मिले मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए 30 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिनकी रिपोर्ट जल्द आएगी.