उदयपुर.प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के दंगल के बीच कांग्रेस पार्टी के बाड़ेबंदी में लगातार विधायकों का आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में राज्य की सरकार ने अब उदयपुर में डेरा डाल लिया है. ऐसे में राज्य सरकार के अधिकांश मंत्री और लगभग 105 विधायक झीलों की नगरी उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में पहुंच चुके हैं. रविवार को स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बसपा के बगावती सुर अपनाने वाले विधायकों को विशेष प्लेन में लेकर बाड़ेबंदी में पहुंचे. वहीं देर शाम को कांग्रेस की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी मुकुल वासनिक उदयपुर (Mukul Wasnik reached Udaipur after CM Ashok Gehlot) पहुंचे. ऐसे में डबोक एयरपोर्ट पर सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा, प्रभारी मंत्री रामलाल जाट और प्रदेश सचिव पंकज शर्मा ने अगवानी की. इसके बाद मुकुल वासनिक ताज अरावली रिसोर्ट पहुंचे.
बाड़ेबंदी में स्पोर्ट्स और जमकर गाए गाने: कांग्रेस की इस बाड़ेबंदी में विधायकों और मंत्रियों अलग अलग अंदाज में आनंद लेते हुए नजर आए. इस दौरान बाड़ेबंदी में विधायकों ने खूब पसीना बहाया. होटल के इनडोर कोर्ट में विधायकों ने बैडमिंटन खेला. वहीं मंत्री लालचंद कटारिया विधायक जोगिंदर अवाना सुरेश टांक और अमीन कागजी ने बैडमिंटन में हाथ आजमाएं. तो वहीं अन्य विधायकों और मंत्री बड़े बंदी में संगीत संध्या का भी आनंद की महफिल सजी ऐसे में आर्केस्ट्रा पार्टी ने अलग-अलग प्रस्तुति दी.