उदयपुर. राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी की ओर से सांसद दीया कुमारी के पुत्र को महाराजा सदुपयोग कर बधाई देने पर सोशल मीडिया में इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. राजसमंद नवनिर्वाचित विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सांसद दिया कुमारी के पुत्र पदमनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा कि जयपुर के महाराजा पदमनाथ को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं.
पढ़ेंःगुलाबचंद कटारिया का वसुंधरा समर्थकों पर निशाना, 'BJP में नहीं चलता अहंकार, जिसने व्यक्तित्व को आधार बनाया वही गर्त में गया'
इसे लेकर पूर्व विधायक अमराराम ने दीप्ति माहेश्वरी को रिट्वीट करते हुए इस पूरे मामले पर तंज कसा. अमराराम ने लिखा कि कौन सा महाराजा? लोकतंत्र है. यह जिस संविधान का उपयोग कर आप विधायक बनी है उसका आर्टिकल अट्ठारह आपको पढ़ना चाहिए.
दिप्ती माहेश्वरी का ट्वीट अमराराम ने आगे लिखा कि राजा, महाराजा, महारानी, सुल्तान राज बहादुर, यह सब उपाधियां तानाशाही गुलामी और ऊंच-नीच को दर्शाती हैं. आजादी के बाद देश लोकतांत्रिक बना जिस सभी ने माना है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर अन्य लोग भी महाराजा शब्द को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
दिप्ती माहेश्वरी का ट्वीट इससे पहले भी अमराराम विधायक मुकेश भाकर पर भी निशाना साध चुके है. मुकेश भाकर ने विधायक विश्वेंद्र सिंह के पुत्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि भरतपुर युवराज अनिरुद्ध सिंह को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की थी जिसे लेकर अमराराम ने कहा कि भारत आजाद हो चुका है दुनिया का सबसे सफल लोकतांत्रिक देश है यहां के प्रधानमंत्री अपने आप को प्रधान सेवक कहते है. और आप??
पढ़ेंःअब संगठन महामंत्री से नहीं मिलेंगे रोहिताश्व शर्मा, सीधे देंगे नोटिस का जवाब, कहा-तगड़ा जवाब दूंगा
ईटीवी भारत से बातचीत में दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि हमारी लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीया कुमारी के पुत्र हैं. मैंने इसमें लोकतंत्र खिलाफ बोलने से इस तरह की बात नहीं लिखी. दीया कुमारी मेरी बड़ी बहन की तरह हैं. उनका सहयोग और मार्गदर्शन लगातार मिलता रहता है. ऐसे में व्यक्तिगत और उनके जन्मदिन पर मैंने बधाई दी इसे गलत स्थिति में नहीं लेना चाहिए.