राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: लेक सिटी में सर्दी का सितम, तापमान पहुंचा 4 डिग्री सेल्सियस

झीलों की नगरी उदयपुर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. आसपास के कई जिलों में मावठ होने की भी संभावना है.

By

Published : Jan 9, 2020, 10:29 AM IST

लेक सिटी में सर्दी का सितम
लेक सिटी में सर्दी का सितम

उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. गुरुवार को उदयपुर का न्यूनतम तापमान जहां अलसुबह ही 4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं सर्द हवाओं ने उदयपुर के बाशिंदों को एक बार फिर सर्दी का एहसास करा दिया.

लेक सिटी में सर्दी का सितम

आपको बता दें कि जनवरी के शुरुआती दिनों में जहां तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा था, वहीं पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. सर्दी से बचने के लिए जहां लोगों ने गर्म कपड़ों का प्रयोग किया तो वही अलाव लगाकर भी लोग सर्दी से बचते नजर आए.

यह भी पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: शीतलहर के कहर के बाद कई जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी, जयपुर के स्कूलों में छुट्टी के आदेश

मौसम विभाग की माने तो उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर यह आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगा और लेक सिटी उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में मावठ होने की भी संभावना यहां मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है.

बता दें कि लेक सिटी उदयपुर में इस बार औसत से अधिक बारिश हुई थी. तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि, उदयपुर में सर्दी इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी लेकिन अब तक उदयपुर में सर्दी का असर पहले के मुकाबले कम ही रहा है. ऐसे में अब देखना होगा मौसम विभाग की भविष्यवाणी कितनी सही साबित हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details