उदयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती के मौके पर इस बार 7 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी मेवाड़ क्षत्रिय महासभा और उदयपुर नगर निगम की ओर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत कविता पाठ सांस्कृतिक कार्यक्रम और वाहन रैली समेत कई आयोजन होंगे. जिसमें मुख्य कार्यक्रम 6 जून को होगा. इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली जाएगी.
शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मोती मगरी पहुंचेगी. जहां पर सर्व समाज की संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. 31 मई से सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत संगोष्ठी से होगी. जिसमें महाराणा प्रताप के जीवन पर विद्वान इतिहासकार अपने विचार रखेंगे. सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत निबंध लेखन, पेंटिंग और अन्य भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.