राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना का बढ़ रहा प्रकोप, सोमवार रात से लागू हुआ लॉकडाउन - Udaipur Lockdown News

उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शहर में एक बार फिर लॉकडाउन लागू कर दिया है. बता दें कि यह लॉकडाउन रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

Lockdown in Udaipur,  Udaipur corona update
उदयपुर में लॉकडाउन

By

Published : Jul 27, 2020, 10:17 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को लगातार बढ़ते देख जिला प्रशासन ने शहर में एक बार फिर लॉकडाउन लागू कर दिया है. उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सोमवार शाम यह आदेश जारी किया है.

आदेश के तहत आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में और दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उदयपुर जिले के संपूर्ण सीमा क्षेत्र में रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया है. उदयपुर कलेक्टर ने जारी आदेश में बताया कि शहर में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है.

पढ़ें-राजसमंद में कोरोना का प्रकोप जारी, 44 नए मामले आए सामने

हालांकि, लॉकडाउन दिन में लागू नहीं रहेगा. लेकिन स्थिति और अधिक बिगड़ने पर इसे 24 घंटों के लिए लागू करने की तैयारी भी जिला प्रशासन की ओर से कर ली गई है. बता दें कि उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार शाम तक 1142 के आंकड़े पर पहुंच गई है. जिले में 952 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जिसमें से 903 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. ऐसे में उदयपुर में कोरोना वायरस के 176 एक्टिव केस अभी मौजूद है.

राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा

प्रदेश में सोमवार को एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं. सोमवार को प्रदेश में 1134 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 37,564 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 9 मरीजों की मौत हुई दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 633 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details