उदयपुर. एनआईए की टीम कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को लेकर शुक्रवार रात (Udaipur Murder Case) उदयपुर पहुंची. रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को तस्दीक के लिए उदयपुर लाया गया. शुक्रवार रात 11 बजे एनआईए की टीम इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से उदयपुर लेकर आई थी.
इस निर्मम हत्याकांड के बाद पहली बार ये दोनों आरोपी उदयपुर पहुंचे थे. जिन्हें भारी सुरक्षा जाब्ता के बीच शहर के भूपालपुरा थाना लाया गया. यहां बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई. पूरी रात थाने में चहल-पहल बनी रही.एनआईए के कई वरिष्ठ अधिकारियों का आने जाने का सिलसिला रात भर जारी रहा. शनिवार सुबह 5 बजे बाद एनआईए के अधिकारी और स्थानीय पुलिस भारी सुरक्षा जाब्ते के बीच दोनों आरोपियों को मौका तस्दीक के लिए घटनास्थल पर लेकर पहुंची.
इस बीच दोनों ही आरोपियों को एनआईए की टीम ने अपनी अलग-अलग गाड़ियों में बिठा रखा था.दोनों बापर्दा आरोपी एनआईए की टीम सबसे पहले हाथीपोल गेट पर लेकर पहुंची.जहां एनआईए के अधिकारियों ने गाड़ी रोक कर आरोपियों से कुछ जानकारी ली.हालांकि आरोपियों को गाड़ी से नीचे नहीं उतारा गया.इसके बाद एनआईए की टीम मालदा स्ट्रीट भूत महल गली स्थित कन्हैया लाल की दुकान पर भी पहुंची.जहां गाड़ी में बैठे दोनों हत्यारों से उन्होंने गाड़ी में ही पूरी जानकारी ली.
इस दौरान मीडिया को भी वहां तक जाने की अनुमति नहीं दी गई.करीब 20 मिनट तक गाड़ी में बिठा कर पूरे मामले की पूछताछ और जानकारी जुटाई गई.दो दर्जन से ज्यादा हथियार लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ एनआईए अधिकारियों की दो गाड़ियां भी साथ थी.दस्तावेजी औपचारिकता पूरी करने के साथ मौके पर से आरोपियों से रूट और कई चीजों पर मार्किंग करवाई गई. दोनों ही आरोपियों को अलग-अलग गाड़ी में बिठाया गया.इस दौरान उनसे गाड़ी में ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी जुटाई गई.दोनों बापर्दा आरोपी एनआईए की टीम के सवालों का जवाब देते हुए गाड़ी में नजर आए.