राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur Road Accident: कंटेनर की चपेट में आने से दंपती की मौत - Husband Wife died on spot in Udaipur

उदयपुर में सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक रक्षाबंधन (Husband Wife died in Udaipur Road Accident) मनाने के लिए गांव आया था. सोमवार को अपनी पत्नी के साथ ऋषभदेव जा रहा था. इस दौरान कंटेनर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Udaipur Road Accident
सड़क हादसे में दंपती की मौत

By

Published : Aug 8, 2022, 8:32 PM IST

उदयपुर. जिले में सोमवार को सड़क हादसे में दंपती की मौत (Udaipur Road Accident) हो गई. उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार दंपती को कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दंपती सोमवार दोपहर को किसी काम से ऋषभदेव जा रहा था. इसी दौरान हाईवे पर कंटेनर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी.

बताया जा रहा है कि खाडी ओबरी के निचलि फला निवासी बंसीलाल मीणा रक्षाबंधन मनाने के लिए गांव आया था. इस दौरान किसी काम से अपनी पत्नी को लेकर ऋषभदेव जा रहा था. इसी दौरान ओबरी नहर के पास पीछे से आए कंटेनर ने उन्हें चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद खेरवाड़ा (Husband Wife died in Udaipur Road Accident) थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही सड़क हादसे की सूचना मृतकों के परिजन को दी गई है.

पढे़ं. Udaipur Road Accident: अनियंत्रित स्कूटी ट्रक से टकराई, तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details