उदयपुर. किसी के घर से कोई अपना चला जाए तो पूरा परिवार बिखर जाता है. किसी और के साथ ऐसा ना हो इसके लिए एक दूसरे को सचेत किया जाता है. ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के पीछे का मकसद है.
Viral Video: आखिर इस परिवार ने तेरहवीं में खाना खिलाकर क्यों बांटें हेलमेट - हेलमेट बांटने का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में हेलमेट लगाने को लेकर अनोखी सीख दी गई है.
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खाना खाते हुए कुछ लोगों को हेलमेट वितरित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस परिवार का है. जिसने अपने एक परिजन को सड़क दुर्घटना में सिर्फ इस वजह से खो दिया क्योंकि उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था.
वीडियो में एक परिवार मृत्यु भोज के दौरान सभी को हेलमेट वितरित करता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि इस परिवार के परिजन का निधन एक दुर्घटना में हुआ था. जिसका कारण हेलमेट नहीं लगाना था. ऐसे में अब यह परिवार सभी को हेलमेट वितरित कर सभी को हेलमेट लगाने की सीख दे रहा है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह वीडियो उदयपुर में किस जगह का है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.