उदयपुर. राजस्थान की कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. प्रदेश में दिन-ब-दिन अपराध बढ़ रहा है और इसके लिए गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिम्मेदार हैं. यह कहना है विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया का.
उदयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है, जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के वक्त प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त थी. उन्होंने कहा कि पहले भी प्रदेश में अपराध होते थे, लेकिन उनकी रोकथाम और उन्हें कम करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम करती थी. लेकिन आज हालात यह हो गए हैं कि मुख्यमंत्री आंखें मूंद बैठे हैं.
पढ़ें-Exclusive: भूपेंद्र यादव को RPSC चेयरमैन बनाकर सरकार ने संस्था का कद छोटा किया : राजेंद्र राठौड़
दुष्कर्म और हिंसक घटनाक्रम जारी...
कटारिया ने कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म और हिंसक घटनाक्रम जारी है. उन्होंने कहा कि जब मैं राजस्थान का गृहमंत्री था, तब मैंने थानों की ग्रेडिंग सिस्टम स्टार्ट की थी और पुलिस के आला अधिकारियों की भी ग्रेडिंग की जाती थी. संभाग स्तर पर मॉनिटरिंग और बैठक की जाती थी, लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद यह सारी बातें खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि इसी का खामियाजा अब आम जनता को उठाना पड़ रहा है.
अलवर जैसे मामलों पर पर्दा डालने की कोशिश...