उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यह घटना उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र की है. यहां पर आगरा की रहने वाली एक युवती अपने मुंबई रहने वाले दोस्त के साथ एक निजी होटल में ठहरी थी. यहां पर कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर उसको किडनैप कर लिया और उसके बाद सामूहिक बलात्कार किया गया.
उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार के अनुसार आरोपी युवक, महिला और उसके साथी को उन्हीं की कार में बैठाकर ले गए और शहर के विभिन्न इलाकों में घूमते हुए रात भर युवती के साथ यौन शोषण किया. जिसके बाद उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को डिटेन भी किया गया है और इस पूरे मामले की जांच जारी है. ये युवती एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम कर रही थी.