राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, कहा- देश को बांट रही बीजेपी - केंद्र सरकार

उदयपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिन्हा ने कहा कि बीजेपी की सरकार देश को बांटने का काम कर रही है. जबकि अब तक भारत विश्व में वसुदेव कुटुंबकम के लिए पहचाना जाता था.

udaipur latest news, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Jan 20, 2020, 10:40 PM IST

उदयपुर.पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा सोमवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिन्हा सोमवार को गांधी शांति यात्रा के तहत उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के साथ ही नागरिक संशोधन कानून लागू किए जाने के बाद के हालात के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर साधा निशाना

इस दौरान सिन्हा ने उदयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार देश को बांटने का काम कर रही है. जबकि अब तक भारत विश्व में वसुदेव कुटुंबकम के लिए पहचाना जाता था.

पढ़ें- सूरजपोल चौराहे प्रोजेक्ट में होगा फिर संशोधन, महापौर ने स्वीकारी खामी

सिन्हा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आम देशवासियों से संविधान को बचाने की अपील की और कहा कि इस पूरे मामले पर हमने गांधी शांति यात्रा की शुरुआत की है. जो 9 जनवरी से मुंबई से शुरू हुई है और यह यात्रा 20 जनवरी को उदयपुर पहुंची. इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की गलत नीतियों को आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है ताकि जनता केंद्र की मोदी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details