उदयपुर.जिले के सापोटिया स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयानक थी कि 10 दमकल की गाड़ी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, गनीमत रही कि इस आग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया.
आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद नगर निगम की फायर शाखा की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया.
पढ़ें-अजमेर: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू