राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सिरफिरे ने खेली खून की होली...घर में घुसकर परिवार पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला... 1 की मौत, 3 गंभीर - उदयपुर में परिवार पर हमला

होली के मौके पर उदयपुर शहर में बड़ी वारदात हो गई. एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते चाकुओं से परिवार पर हमला कर दिया. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल है.

उदयपुर में परिवार पर चाकू से हमला

By

Published : Mar 22, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Mar 22, 2019, 11:07 AM IST

उदयपुर. शहर जब पूरे होली के रंग में रंगी हुई थी. तब एक सिरफिरे ने रंग की होली को खून की होली में बदल दी. पुरानी रंजिश में एक युवक ने घर में घुसकर परिवारवालों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में एक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए.

पूरी वारदात शहर के सूरजपोल थाना इलाके के इंद्रा के बड़े का है. जहां गुरूवार को पुरानी टसल चल रही थी. जिसमें युवक ने एक ही परिवार के लोगों पर चाकू से जमकर हमला कर दिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर बड़ी तादाद में मौके पर लोग जमा हो गए. वहीं मौके का फायदा उठाकर हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया. इस हमले में इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज लगातार जारी है.

उदयपुर में परिवार पर चाकू से हमला

चाकूबाजी की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया. जानकारी में आया है कि हमलावर युवक से इस परिवार की कोई पुरानी रंजिश चल रही थी. इस पर गुरूवार को धुलंडी के मौके पर इस घटना को अंजाम दे दिया. इस मामले में अब सूरजपोल पुलिस की ओर से हमलावर युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. एक युवक ने उस किशोरी के घर में घुसकर माता-पिता और ताउ, तायी पर चाकू से हमला कर दिया. जिसका तीन-चार महीने पहले उसने अपहरण किया था. युवक के हमले में दक्षिणी खांजीपीर निवासी पवन परदेशी की मौत हो गई, वहीं पवन की पत्नी, छोटा भाई कमल, कमल की पत्नी गंभीर घायल हैं.

क्या था पुराना मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपी खांजीपीर बीड़ा निवासी शेखर आदिवाल की तलाश की जा रही है. कमल की नाबालिग बेटी को शेखर कुछ महीनों पर अपहरण कर ले गया था. परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने कमल की नाबालिग बेटी की तलाश कर माता-पिता के सुपुर्द किया था और शेखर आदिवाल को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. शेखर आदिवाल फरवरी में ही जमानत पर छूट कर बाहर आया था. इस बात को लेकर शेखर पवन और कमल के साथ रंजिश रख रहा था.

कैसे आया आरोपी घर में जानिए
बता दे कि होली उत्सव पर पवन, कमल अपने परिवार के साथ होली मना रहे थे. तभी अचानक शेखर वहां आ गया और उसने परिवार पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव में पवन और कमल की पत्नियां भी आयीं तो शेखर ने उन्हें भी घायल कर दिया. पवन पर चाकू से हुए लगातार वार से वह गंभीर घायल हो गया. परिजनों ने क्षेत्रवासियों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान पवन की मौत हो गई. वहीं कमल और इनकी पत्नी और भाभी की हालत गंभीर बनी हुई है. शेखर हमला करने के बाद लोगों को इकट्ठा होता देख मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी शेखर की तलाश कर रही है.

Last Updated : Mar 22, 2019, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details