उदयपुर.जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ. सीपी जोशी, जिला प्रमुख ममता कुमार, विधायक गुलाबचंद कटारिया समेत अन्य विधायक मौजूद रहे.
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न बैठक में सांसद मीणा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के चलते जो कार्य लंबित हैं उन्हें गति प्रदान करें और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें आमजन से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम तबके तक पहुंचाएं.
सांसद मीणा ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए. उदयपुर शहर विधायक कटारिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों में क्वालिटी का ध्यान रखते हुए शीघ्र पूरा कर शहरवासियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-उदयपुर में मनाया गया कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस...सुनिये रघुवीर मीणा ने क्या कहा
उन्होंने सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी को विधायक मद की ओर से की गई राशि के उपयोग की रिपोर्ट और कोरोना प्रबंधन के लिए किए गए कार्यों की रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए. चित्तौड़गढ़ सांसद जोशी ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी प्रगति के संबंध में समय-समय पर अवगत कराएं और जहां बजट की कमी है वहां प्रस्ताव बनाकर सरकार तक प्रेषित करें.