उदयपुर.देश-दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं. राजस्थान में प्रदेश सरकार की ओर से धारा 144 लागू की गई है और लॉक डाउन के आदेश जारी हो गए हैं, जिसके चलते सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हैं.
लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को नहीं फैलने देने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की जा रही है. बता दें कि उदयपुर में सभी प्रमुख होटलों को आम आदमी के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
पढ़ें-जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा अभियान जारी, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, देखिए जयपुर के ताजा हालात
उदयपुर में देश की कई ऐसी होटलें हैं, जहां ठहरे देशी-विदेशी मेहमानों को होटल खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिले में सभी होटल जहां पूरी तरह खाली हो गई है, वहीं जिला प्रशासन के आगामी आदेश तक नई बुकिंग भी नहीं ली जा रही है. ऐसे में हमेशा पर्यटकों से आवाज आने वाली लेकसिटी पूरी तरह सुनसान और खाली नजर आ रही है.
बता दें कि उदयपुर में काफी अधिक होटलें है. जिससे यहां के बाशिंदों को रोजगार के कई मौके मिलते हैं. वहीं, होटल बंद होने के बाद उदयपुर में आम आदमी के रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया है.