उदयपुर.शहर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को 21 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 401 पर पहुंच गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में दिनों-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
ऐसे में जयपुर और जोधपुर के बाद उदयपुर कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं लगातार बढ़ रहे मरीजों के चलते उदयपुर के नौ थाना क्षेत्रों में जहां कर्फ्यू लगा दिया गया है, तो वहीं नगर निगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
पढ़ेंःप्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मजदूरों के लिए चलेंगी श्रमिक स्पेशल बसें: CM अशोक गहलोत