राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लेकसिटी में सिंगर जुबिन नौटियाल कर रहे अपने एल्बम की शूटिंग - वीडियो एलबम

झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल के अगले वीडियो सॉन्ग की शूटिंग शुरू हो गई है. जुबिन के साथ ही बॉलीवुड के कई अन्य कलाकार भी पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में अपने आगामी वीडियो एलबम की शूटिंग कर रहे हैं.

udaipur news, etv bharart hindi news
सिंगर जुबिन नौटियाल उदयपुर में

By

Published : Aug 27, 2020, 10:33 PM IST

उदयपुर. बॉलीवुड के जाने पहचाने सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों झीलों के शहर उदयपुर में हैं. बता दें कि जुबिन नौटियाल अपनी आगामी वीडियो एल्बम के सिलसिले में उदयपुर की कुछ लोकेशंस पर अपने कुछ साथियों के साथ शूटिंग कर रहे हैं.

वीडियो सॉन्ग की शूटिंग जुबिन नौटियाल

वहीं गुरुवार को जुबिन नौटियाल और उनकी टीम ने उदयपुर के लाल घाट इलाके में आगामी वीडियो सॉन्ग की शूटिंग की. जिसमें जुबिन के साथ मॉडल साक्षी मलिक भी मौजूद रहीं. इस दौरान जुबिन एक मोटरसाइकिल पर सवार होते नजर आए तो वहीं साक्षी जुबिन का इंतजार करती दिखाई दी. गुरुवार को ही जुबिन का एक गाना लांच हुआ है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

पढ़ेंःSpecial : कोरोना काल ने बढ़ाई राजस्थान के नवोदित आर्टिस्टों की मुश्किलें, अब सरकार से आस

पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उदयपुर में शूटिंग भी पूरी तरह से बंद हो गई थी. लेकिन अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई तो उदयपुर में शूटिंग भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में एक वीडियो सॉन्ग की शूटिंग की गई. जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल और अन्य कई सह कलाकार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details