उदयपुर. राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली सोमवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान चेयरमैन खानू खान का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान खानू खान ने प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.
उदयपुर पहुंचे वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली साथ ही कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में जुटी हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को करारी शिकस्त दी है.
पढ़ें:स्पेशल: कोरोना की जद में जयपुर...महज एक Quarantine Center वो भी विदेश से आए प्रवासी राजस्थानियों के लिए
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले चुनाव में भी राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचे दूधवाली ने सोमवार को उदयपुर में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का भी निरीक्षण किया और विवादित संपत्ति को लेकर कोर्ट में चल रहे विचाराधीन मामलों की जानकारी भी ली.
यह भी पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट ने पूछा, प्रावधान के बावजूद शिक्षक दंपती को एक स्थान पर नियुक्ति क्यों नहीं?
मुख्यमंत्री बदलना था, बदल दिया प्रदेश प्रभारी : पूनिया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को असफल सरकार बताया. साथ ही कहा कि इस सरकार ने भले ही सदन में विश्वासमत प्राप्त कर लिया हो, लेकिर जनता का मत खो चुकी है.