राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना पर बीजेपी विधायक आमने-सामने, कटारिया ने लाहोटी पर किया पलटवार - गुलाबचंद कटारिया

भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने अशोक लाहोटी पर तंज कसते हुए कहा, कि कोई भी व्यक्ति जानबूझ कर कोरोना संक्रमित नहीं होना चाहता. जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हमें उनका सम्मान करना चाहिए उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए.

उदयपुर न्यूज, कोरोना वायरस, udaipur news, corona virus
कोरोना मामले पर बीजेपी विधायक हुए आमने-सामने

By

Published : Apr 15, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 7:32 PM IST

उदयपुर. राजधानी जयपुर में सीएमएचओ ड्राइवर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने इसे बड़ी प्रशासनिक लापरवाही करार दिया था. तो वहीं अब भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने अशोक लाहोटी पर पलटवार किया है और कहा, कि कोई भी व्यक्ति जानबूझ कर कोरोना संक्रमित नहीं होना चाहता. बल्कि देश की जनता की सेवा करते हुए जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हमें उनका सम्मान करना चाहिए उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए.

कोरोना मामले पर बीजेपी विधायक हुए आमने-सामने

बता दें, कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हाल ही में जयपुर सीएमएचओ के ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद जयपुर के सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया था. इस दौरान लाहोटी ने उन सभी लोगों को कार्यमुक्त करने के भी आदेश दिए थे.

पढ़ेंःउदयपुर कांग्रेस ने सादगी से मनाई अंबेडकर जयंती, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास भी हुईं शामिल

वहीं, अब भाजपा के कद्दावर नेता और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी. कटारिया ने कहा, कि कोई भी व्यक्ति जानबूझ कर बीमार नहीं होना चाहता. कटारिया यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में भी प्रदेश के चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ और कई लोग आम जनता की सेवा में जुटे हुए हैं. ऐसे में हमें उन लोगों का सहयोग करना चाहिए ना कि उनके खिलाफ गलत बयानबाजी करनी चाहिए.

कटारिया ने सीधे तौर पर बीजेपी के ही विधायक अशोक लाहोटी पर यहां पलटवार किया है और प्रदेश भर में काम कर रहे चिकित्सकों मेडिकल स्टाफ और अन्य प्रशासनिक कर्मचारियों का समर्थन करते हुए उन्हें कोरोना वॉरियर्स कहां है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details