उदयपुर.वाहन चोरी की घटना आम बात हो गई है, लेकिन मंगलवार को एक वाहन चोर को युवक ने रंगे हाथों धर दबोचा. यह वाहन चोर उदयपुर के भूपालपुरा थाना इलाके में मास्टर चॉबी से एक मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास कर रहा था. तभी वहां से गुजर रहे एक युवक की नजर उस पर पड़ी, जिसे देख चोर हड़बड़ा कर वहां से भागने लगा. उसके बाद युवक ने लगभग एक किलोमीटर तक चोर का पीछाकर उसे धर दबोचा. वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंगलवार को उदयपुर के भूपालपुरा थाना इलाके में एक वाहन चोर द्वारा दिनदहाड़े मास्टर चॉबी से एक मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं इस दौरान वहां से गुजर रहे विशाल ऊंटवाल की निगाह जब चोर पर पड़ी, तब चोर विशाल को देख वहां से भागने लगा. वहीं इस घटना के बाद विशाल ने चोर का लगभग एक किलोमीटर तक पीछा किया और उसे मास्टर चॉबी के साथ धर दबोचा, जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने चोर की धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.