राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cabinet Expansion: नाराज कांग्रेस विधायक दयाराम ने सीएम गहलोत से पूछा, मंत्री बनने के लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत होती है क्या? - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र

कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज खेरवाड़ा से कांग्रेस विधायक दयाराम परमार ने सीएम को पत्र लिखा है. पत्र में सीएम से पूछा है कि मंत्री बनने के लिए क्या किसी विशेष योग्यता की जरूरत है क्या.

Cabinet Expansion,  कांग्रेस विधायक दयाराम परमार
विधायक दयाराम का सीएम को पत्र

By

Published : Nov 21, 2021, 10:19 PM IST

उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार में रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. लेकिन मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद अब नाराजगी के स्वर भी उठने लगे हैं. खेरवाड़ा से कांग्रेस विधायक दयाराम परमार को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से उनमें नाराजगी दिख रही है. विधायक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल गठन को लेकर कई सवाल पूछे हैं.

दयाराम परमार ने पत्र लिखा कि मंत्रिमंडल के गठन के बाद ऐसा लगता है कि क्या मंत्री बनने के लिए कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता होती है. हमें बताने की कृपा करें कि मंत्री बनने के लिए विशेष काबिलियत क्या है. काबिलियत को हासिल करने में क्या कुछ करना पड़ता है. उसको हासिल करने के साथ भविष्य में मंत्री बनने की कोशिश की जा सके.

पढ़ें.नए विधायकों को मंत्री नहीं बनाने के कारण अन्य मुस्लिम विधायक नहीं बन पाए मंत्री, लेकिन कौम में नाराजगी नहीं : जाहिदा

मेवाड़ से मंत्रिमंडल विस्तार में दयाराम परमार का नाम प्रमुखता से चल रहा था लेकिन आज मंत्रिमंडल विस्तार में मेवाड़ के बांसवाड़ा के बागीदौरा से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को कैबिनेट में जगह दी गई. लेकिन दयाराम परमार का नंबर नहीं लगा. इससे नाराज विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख डाला. साथ ही मंत्री बनने की योग्यता को लेकर भी उनसे कई सवाल पूछ लिए.

दयाराम परमार खेरवाड़ा से कांग्रेस के सीनियर एमएलए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में जहां पहले से ही मेवाड़ के दो मंत्री शामिल थे जिनमें उदयलाल आंजना, अर्जुन बामणिया तो वहीं नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी विधानसभा अध्यक्ष हैं. और अब मंत्रिमंडल विस्तार में महेंद्रजीत सिंह मालवीय को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details