उदयपुर. जिले में एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन अपने प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को उदयपुर एसीबी कार्यालय पर भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई जनता शिकायतों को सुनने बैठे. इस दौरान काफी लोग अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे.
लोगों की शिकायतों को सुनने के दौरान एडीजी दिनेश एमएन ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2021 हम सबके लिए एक नई उमंग और आशा वाला है. धीरे धीरे कोरोना भी खत्म हो जाएगा फिर से सामान्य जनजीवन होगा. उन्होंने कहा कि जब कोरोना के कारण लोगों का व्यवसाय चला गया, उस दौरान उनके जायज काम करवाने के लिए कई भ्रष्ट अधिकारी उनसे पैसा मांगते हैं. यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोगों की हमें शिकायत करें, जिससे उन्हें रेड किया जा सके.
एडीजी दिनेश एमएन से खास बातचीत उन्होंने कहा कि एसीबी की पूरी टीम हमारे सिपाही से लेकर आला अफसर लगातार तत्पर हैं. जहां भी एसीबी को शिकायत मिलती है उसके ऊपर जांच की कार्रवाई तत्काल की जाती है. उन्होंने कहा कि कोई सरकारी अफसर या अन्य व्यक्ति रिश्वत मांगे तो 1064 हेल्पलाइन नंबर पर हमें आसानी से कॉल कर सकते हैं और अपनी बात को बताएं. जिससे हमारी टीम परिवादी को गाइड कर सकती है.
पढ़ें-नववर्ष पर कलराज मिश्र और सतीश पूनिया ने किया मंदिर में दर्शन, आमजन को वितरित किए पौधे
उन्होंने कहा कि एसीबी का सहयोग करके भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी सरकारी अफसर ने आय से अधिक संपत्ति अगर बना रखी हो या रिश्वत मांगी हो तो उसके बारे में सूचना दे सकते हैं. ऐसे लोगों पर हमारी टीम प्रभावी ढंग से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी बड़ी कार्रवाई पर अगर परिवादी द्वारा परिवार दिया जाता है तो एसीबी अपने कार्य को अंजाम देने के लिए तत्पर है.