राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: तबियत खराब होने से दोस्त के कमरे में पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या - उमरड़ा रोड

तबियत खराब होने के कारण युवक दोस्त के कमरे में रुका था जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक का नाम राहुल पंजाबी बताया जा रहा है.

सवीना थाना क्षेत्र मर्डर,Savina Police Station Murder

By

Published : Sep 18, 2019, 4:58 AM IST

उदयपुर. शहर के सवीना थाना क्षेत्र से मंगलवर को एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. एकलिंगपुरा चौराहे से उमरड़ा रोड पर मनवार होटल के सामने की गली स्थित घर में युवक को गोली मारी गई. युवक की पहचान राहुल पंजाबी नाम से की गई है जो पठानकोट का रहने वाला है.

उदयपुर में एक युवक की गोली मारकर की हत्या

मामले का खुलासा तब हुआ जब राहुल के दोस्त और मकान मालिक घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल पैदा हो गया है. राहुल उदयपुर में सिक्स लाइन हाइवे का काम कर रही सद्द्भाव कंपनी में काम करता था. जांच में सामने आया है कि राहुल के सिर पर गोली मारी गई है. पुलिस हत्या के सिलसिले में राहुल के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें.CM और मंत्रियों के सर्वे के बाद भी नहीं मिली बाढ़ पीड़ितों को राहत : रामनारायण मीणा

पुलिस पूछताछ में कई खुलासे:
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि राहुल पंजाबी की सोमवार को तबियत खराब थी जिसके कारण वह काम पर नहीं गया था. पूछताछ में यह भी पाया गया है कि राहुल जिस घर में मृत पाया गया है वह उसके दोस्त का कमरा था जो किराए पर लिए हुए था. घर का मालिक फर्स्ट फ्लोर पर रहता है. राहुल की तबियत खराब होने के कारण वह अपने दोस्त के रुम में ही रुक गया था.

राहुल के सभी दोस्त और मकान मालिक घर से निकल गए थे. जब रात को उसका दोस्त और मकान मालिक घर पहुंचे और कमरा का ताला खोला तो राहुल मृत अवस्था में जमीर पर पड़ा पाया गया. इस दौरान राहुल की बॉडी के पास कोई पिस्टल नहीं थी जिससे उसकी हत्या की गई थी. पुलिस इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details