उदयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में शहर में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 9 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 541 पर पहुंच गई है.
बता दें कि शनिवार को आए सभी संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर थे. जो अन्य राज्यों से उदयपुर में पहुंचे थे. इन सभी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिसके चलते इन सभी मजदूरों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
उदयपुर में कोरोना का यह आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 20 दिनों में उदयपुर में 520 कोरोना वायरस से ग्रसित सामने आ चुके हैं. हालांकि अब मरीजों की स्थिति में काफी सुधार भी आ रहा है और उदयपुर में लगभग 150 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं. जबकि 100 मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, अब उनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है.
पढ़ेंःExclusive: राम मंदिर, अनुच्छेद- 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन जैसे अटके मुद्दों का पीएम ने किया समाधान: कटारिया
बता दें कि मरीजों की हालत में लगातार हो रहे सुधार के बाद अब उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा भी शहर में रियायत बढ़ा दी गई है. उदयपुर के 2 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू है, जबकि कंटेंटमेंट जोन में छूट बढ़ा दी गई है. ऐसे में अब देखना होगा कि उदयपुर से कोरोना वायरस का खात्मा पूरी तरह कब होता है.