उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. उदयपुर में शनिवार को 7 नए कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 641 पर पहुंच गई है.
उदयपुर में शनिवार को 5 प्रवासी मजदूर जो मुंबई से उदयपुर लौटे थे, वह सभी कोरोना संक्रमित आए हैं. जबकि एक व्यक्ति उदयपुर के सेक्टर 14 और एक उदयपुर ग्रामीण इलाके का है. चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी मरीजों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है तो साथ ही इनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही उदयपुर में एक बार फिर से रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. ताकि किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण को और अधिक फैलने से रोका जा सके.
पढ़ें:COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर