उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल से बाहर होता नजर आने लगा है. शहर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 54 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1815 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
गुरुवार को आए संक्रमित मरीजों में से 9 कोरोना वॉरियर्स भी शामिल है, जबकि 6 प्रवासी जो बाहर से आए थे वे भी संक्रमित मरीजों की सूची में शामिल हैं. गुरुवार को आए संक्रमित मरीजों में से अधिकतर पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से सभी संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
पढ़ें-नागौर में कोरोना के 60 नए केस आए सामने, मौत का आंकड़ा बढ़कर 37
बता दें कि यह तीसरा मौका है जब उदयपुर में 1 दिन में 50 से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं, लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब शहर में फिर से रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है. साथ ही आम आदमी से भी अपने घर में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की अपील की है.
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा
राजस्थान में गुरुवार को 608 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 56,708 हो गया. बीते 12 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 833 पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस कोटा, सीकर, बीकानेर और अलवर जिले से देखने को मिले हैं.