राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 629 पर

उदयपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. बुधवार को आई रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ऐसे में कुल मरीजों की संख्या 629 हो गई है. वहीं शहर के सूरजपोल इलाके से 24 घंटे में 15 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने इलाके में फिर रैंडम सैंपलिंग शुरू करवा दी है.

udaipur corona update, udaipur news, उदयपुर में नए कोरोना मरीज
उदयपुर में नए कोरोना मरीज

By

Published : Jun 17, 2020, 5:00 PM IST

उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर में बुधवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 629 पर पहुंच गई है.

उदयपुर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में उदयपुर में कोरोना के 25 नए मामले सामने आ गए हैं. ऐसे में उदयपुर के तीन थाना इलाकों में फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 629 पर पहुंच गई है.

ये पढ़ें:3 महीने से नहीं हुई उदयपुर नगर निगम की बैठक

बता दें कि, बुधवार को मिले संक्रमित मरीजों में से 4 मरीज प्रवासी मजदूर हैं. जबकि एक उदयपुर जिले के सलूंबर का रहने वाला है. चिकित्सा विभाग की ओर से सभी को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि, उदयपुर के सूरजपोल थाना इलाके में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमित मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इलाके से पिछले 24 घंटों में लगभग 15 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पहले भी यहां बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले थे. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने एहतियातन इलाके में फिर से रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है.

ये पढ़ें:अजमेर: युवाओं ने LAC पर शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, चीनी सामान को लगाई आग

बता दें कि, बुधवार को 5 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 629 पर जा पहुंची है. वहीं इनमें से अब तक 565 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details