राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना विस्फोट, 32 नए संक्रमित मरीज आए सामने, 2 की मौत

उदयपुर में बुधवार को एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा और 1 दिन में 32 कोरोना वायरस के मामले सामने आए. जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1045 पर पहुंच गई. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते उदयपुर में बुधवार को 2 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई.

corona virus news rajasthan, उदयपुर कोरोना वायरस
उदयपुर में कोरोना विस्फोट

By

Published : Jul 22, 2020, 10:46 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. उदयपुर में बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और शहर में बुधवार को कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए. जिसके बाद में उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1045 पर पहुंच गई है.

बुधवार को आए सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से जहां कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, तो साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. ऐसे में जनता को और अधिक सजग और सावधान रहने की जरूरत है. छोटी सी लापरवाही किसी को भी कोरोनावायरस से ग्रसित बना सकती है. वहीं बुधवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 2 मरीजों की मौत भी हुई. जिनमें से एक टिकरी चौराहे पर रहने वाले 78 वर्षीय दौलत राम पालीवाल थी जबकि दूसरे 54 वर्षीय अशोक कुमार सुंदरवास इलाके के रहने वाले थे.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 961 मामले आए सामने, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 32334

बता दें कि लेक सिटी उदयपुर में बुधवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1045 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं इनमें से अब तक 862 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 815 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में कोरोनावायरस के 170 के एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details