उदयपुर.लेक सिटी में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 30 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,918 पर पहुंच गई है. शुक्रवार को आए संक्रमित मरीजों में से उदयपुर में दो कोरोना वायरस के फाइटर भी शामिल हैं. जबकि 11 ऐसे संक्रमित मरीज है जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे और 17 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं.
इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. वहीं शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना से एक और मौत हुई है.